Super Corridor Indore: सालभर में बनी आठ लेन सड़क, धार रोड से जुड़ा सुपर कारिडोर

Posted : Sun, 09 May 2021 01:10 PM (IST) | By : DCNPL

Super Corridor Indore: सालभर में बनी आठ लेन सड़क, धार रोड से जुड़ा सुपर कारिडोर

कोरोनाकाल के सालभर में इंदौर विकास प्राधिकरण ने दो किलोमीटर लंबी आठ लेन सड़क तैयार कर ली है। सड़क का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। बस विद्युतीकरण का काम बचा है। उसके टेंडर भी जारी हो चुके हैं। इस सड़क के बनने से सुपर कारिडोर का विस्तार हो गया है और उसकी कनेक्टिविटी धार रोड से हो गई है। 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस सड़क का काम पिछले साल जनवरी में शुरू किया गया था, लेकिन दो महीने बाद ही लाकडाउन लग गया था, हालांकि बाद में सड़क के काम में तेजी आ गई थी। अभी धार रोड से भारी वाहन एयरपोर्ट के समीप से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क से होकर आवाजाही करते हैं। भविष्य में पुरानी सड़क का बड़ा हिस्सा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दिया जा सकता है। आइडीए के अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह जादौन के अनुसार सड़क की चौड़ाई 100 फीट से ज्यादा है और लंबाई दो किलोमीटर है।

जमीन के बदले मिली थी जमीन : इस सड़क के निर्माण में बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन का है, जो दो साल पहले शासन ने आइडीए को सौंप दी थी। दरअसल आइडीए ने सुपर कारिडोर पर टीसीएस, इंफोसिस को 230 एकड़ जमीन दी थी। उसके बदले सरकार ने सरकारी जमीन आइडीए को दी थी।

यह होगा फायदा - ढाई सौ करोड़ की लागत से तैयार हो चुका सुपर कारिडोर अभी देपालपुर रोड से जुड़ा था। अब यह धार रोड से जुड़ गया है।

- अहमदाबाद की तरफ से आने वाले वाहन अब पूर्वी बायपास के बजाय सुपर कारिडोर से होकर देवास की तरफ जा सकेंगे।

- नई सड़क के आसपास बसाहट होगी और पश्चिम क्षेत्र में व्यविस्थत कालोनियां विकसित होंगी।

- सुपर कारिडोर से अब दो राष्ट्रीय राजमार्ग और इंदौर-उज्जैन रोड की कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Source: https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-super-corridor-indore-eight-lane-road-built-in-year-super-corridor-connected-to-dhar-road-6838478

supercorridor indore

Disclaimer:

Supercorridorindore.ind.in is providing information related to the plots & residential properties near super corridor Indore and in no way is responsible for any issues of content & images related to properties shown, news and the other details about the projects & specific details. Supercorridorindore.ind.in displays the images & content about the plots near super corridor in accordance with through moderations. All the plots & residential townships near super corridor presented on the website can be changed or altered without prior notice. No liability is applicable on Super Corridors website content usage by users
Copyright © 2016 All Right Reserved By SuperCorridor Indore